भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर दिन अपनी कोई ना कोई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने BEFA Award 2022 से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है और फैंस को खुशखबरी दी कि वो बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं. BEFA अवॉर्ड 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश लखनऊ में आयोजित किया गया था, जिसमें भोजपुरी के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे. (Images Credit- @rani chatterjee instagram) BEFA Award 2022 से अब एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने खुद के इंस्टाग्राम (Rani chatterjee instagram) अकाउंट पर कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं और हाथ में ट्रॉफी लिए हुए हैं. (Images Credit- @rani chatterjee instagram) सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी की शेयर की गई फोटोज (Rani chatterjee photos) में देखा जा सकता है कि उन्होंने राजस्थानी चुन्नी के साथ ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन मांग टीका और हैवी नेकलेस के साथ ग्रीन मोतियों वाली जूलरी कैरी की है. (Images Credit- @rani chatterjee instagram) एक्ट्रेस ने फोटोज (Rani chatterjee latest Photos) को शेयर करने के साथ ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, ‘बीती रात BEFA BHOJPURI AWARD श्रीमान-श्रीमति के लिए बेस्ट एक्ट्रेस.’ (Images Credit- @rani chatterjee instagram) रानी की फोटोज को महज कुछ ही देर में ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस भी अपनी चहेती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ तो उनके लुक को देखकर ही दीवाने हो गए हैं. (Images Credit- @rani chatterjee instagram) आपको बता दें कि रानी चटर्जी ने BEFA भोजपुरी अवॉर्ड शो में दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. (Images Credit- @rani chatterjee instagram)